Coronavirus: Hospitals में काम कर रहे Health Workers के लिए एडवाइजरी हुई जारी | वनइंडिया हिंदी

2020-05-16 598

The whole world including India is fighting a battle against the corona virus epidemic. Corona Warriors are the health workers who work in our doctors and hospitals. In view of this, the Union Health Ministry has issued a new advisory for health workers working in corona virus and non-Kovid-19 hospitals. In which guidelines were issued on Friday regarding the precautionary steps, their isolation and isolation.

भारत सहित पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है. इस लड़ाई में सबसे आगे खड़े हैं कोरोना वॉरियर्स यानी हमारे डॉक्टर्स और अस्पतालों में काम करने वाले हेल्थ वर्कर्स. इसी को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस और गैर कोविड-19 अस्पतालों में ड्यूटी कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है. जिसमें एहतियाती कदमों, उनके आइसोलेशन और एकांतवास के संबंध में शुक्रवार को दिशा-निर्देश जारी किए।

#HealthMinistryofIndia #HealthWorkers #Advisory

Videos similaires